Friday, February 7, 2025
HomeTop Newsदलित बस्ती में घुसकर 5 हुड़दंगियों ने की मारपीट, खुखरी और तलवारें...

दलित बस्ती में घुसकर 5 हुड़दंगियों ने की मारपीट, खुखरी और तलवारें लहराईं

सुंदरनगर। सुंदरनगर में कुछ हुड़दंगियों ने चमुखा पंचायत की दलित बस्ती में घुसकर हमला कर 3 लोगों से मारपीट की और सरेआम खुखरी और तलवारें लहराईं. इस दौरान बस्ती की डेढ़ दर्जन महिलाओं सहित ग्रामीणों ने उनका बचाव किया. मामले को लेकर सुंदरनगर एस.डी.एम. और सुंदरनगर पुलिस को शिकायत पत्र सौंपकर ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है. चमुखा पंचायत के सिहली के मंगलवाणा निवासी हेम राज पुत्र रघु राम, राम लाल पुत्र रघु राम और टेक चंद पुत्र लोहारू राम ने कहा कि 5 नशेड़ी हुड़दंगियों ने अचानक उनके गांव मंगलवाणा में घुसकर कर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि पांचों हुड़दंगी तलसाई के रहने वाले हैं और उच्च जाति से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि दलित बस्ती मंगलवाणा में घुसकर पांचों ने जातिसूचक गालियां निकालीं और 3 लोगों से मारपीट करने लगे.

इस दौरान उन्होंने तीनों को जान से मारने की धमकी दी और खुखरी व तलवारें भी निकाल लीं लेकिन तब तक बस्ती की महिलाएं भी बचाव में भाग कर आ गईं, जिसे देख कर पांचों भाग कर कुछ दूरी पर एक मकान में घुस गए जबकि खुखरी और तलवार की म्यान वहीं गिर कर छूट गई. उन्होंने कहा कि मंगलवाणा बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवाणा की नाकाबंदी कर दी और रास्ते में काफी देर तक पहरा देते रहे, जिसे देख कर पांचों हुड़दंगी भागने में सफल हो गए. वहीं सुंदरनगर के तहसीलदार उमेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई कर मामले की जांच के पुलिस को आदेश दिए गए हैं. इस तरह की किसी भी हरकत को क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेें-मायावती आज भी दलितों की सबसे बड़ी नेता, 2019 के लिए होगा गठबंधन : जिग्नेश मेवाणी

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content