अयोध्या। राम मंदिर मुद्दा भाजपा के लिए 2019 में हार का कारण बन सकता है. विहिप के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बाद अयोध्या के महंत सुरेश दास ने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन कनरे की बात कही है. राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार को सीधे चुनौती दी है. महंत का कहना है कि राम मंदिर बनाने में विफल मोदी सरकार को हराने के लिए कोशिश की जाएगी. भाजपा सत्ता में आना चाहती है तो फिर राम मंदिर का वादा पूरा करे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिगंबर अखाड़े के महंत ने बात जारी रखते हुए कहा है कि भाजपा को राम मंदिर बनाना ही होगा. चेतावनी भी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो हम भाजपा के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे जिससे उनकी हार तय है. जबकि राम मंदिर मुद्दा को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को कहा है कि 2019 के चुनाव में भाजपा का एकमात्र एजेंडा विकास ही होगा. 2019 के चुनावों में हिंदुत्व और ‘राम मंदिर’ के मुद्दों के लिए कोई जगह नहीं होगी, सिर्फ विकास ही हमारा मुद्दा है. बता दें कि हाल ही में बीजेपी से नाराज बजरंग दल व विहिप के करीब 14 हजार कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है.
Read Also-तोगड़िया बनाम मोदीः मोदी से खफा 14 हजार बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता का इस्तीफा