लखनऊ। सरकारी बंगला को लेकर मची घमासान में एक बड़ी खबर आ रही है. योगी सरकार ने मायावती के पुराने सरकारी बंगला पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती का दांव आखिरकार कारगर साबित होता नजर आ रहा है. यूपी की पूर्व सीएम ने अपने पुराने निवास स्थान 13 ए मॉल एवेन्यू को खाली करने से पहले योगी सरकार को चिट्ठी लिखकर उसे मान्यवर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल बताया था. इसके साथ ही मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस स्थल की सुरक्षा की मांग भी की थी. मान्यवर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल मुद्दे को लेकर योगी सरकार ने मायावती की बात मान ली है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने इस स्थल की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए हैं. इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने भी सफाई के लिए यहां कर्मचारी तैनात किए हैं. इसके अलावा बीएसपी अध्यक्ष के पूर्व निवास स्थान वाले 13 ए मॉल एवेन्यू बंगले पर जल्द ही पुलिस तैनात की जाएगी. राज्य संपत्ति विभाग ने इसके लिए लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार को एक पत्र भी लिखा हॉ. राज्य संपत्ति विभाग का कहना है कि यहां मान्यवर कांशीराम की मूर्ति के साथ कई दलित महापुरुषों की मूर्तियां भी हैं, इनकी देखभाल के लिए अभी चार गार्ड लगाए गए हैं.
गन्ना आयुक्त के दफ्तर को तुड़वाकर…
गौरतलब है कि संपत्ति विभाग के मुताबिक गन्ना आयुक्त दफ्तर को कांशीराम मेमोरियल को 13-ए मॉल एवेन्यू बनाया गया था. लेकिन मायावती ने 2007 में सत्ता में आने के बाद गन्ना आयुक्त के दफ्तर को तुड़वाकर अपने 13 मॉल एवेन्यू वाले घर से इसे जोड़ दिया था. इसके बाद मायावती के शासनकाल में ही इसे मान्यवर कांशीराम यादगार स्थल घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने योगी को लेटर लिख बताया- 13 ए माल एवेन्यू सरकारी आवास नहीं