नई दिल्ली। ब्रांडेड कपड़े खरीदना महंगा होने जा रहा है. इसको लेकर खबर आ गई है. ऐसे में यदि आप कपड़ा खरीदने का मूड बना रहे हैं तो जल्द ही कपड़े की खरदीदारी कर लें. बताया जा रहा है कि देश में विदेशी कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े खरीदना और महंगा हो सकता है. कई कंपनियां अपने उत्पादों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी आने वाले दिनों में कर सकती हैं.
जानकारों का मानना है कि कपड़ों की डाई बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हो गई है. इससे ब्रांड्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. जिन विदेशी ब्रांडों पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ने की संभावना है उनमें ज़ारा, गैप, एचएंडएम, ओल्ड नेवी आदि हैं. यह कंपनियां भारत में ही अपने कपड़ों को तैयार कराती हैं और फिर पूरे विश्व में इनको बेचती हैं. दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कंपनियों की तादाद सबसे ज्यादा है, जो विदेशी कंपनियों के लिए कपड़े तैयार करती हैं.
खबर यह भी आई है कि कंपनियों ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में स्थित कई कंपनियों ने डाई के महंगा हो जाने के बाद अपना प्रोडक्शन बंद करने की बात भी बताई है. यह ऐसे समय में है, जब नए कलेक्शन के लिए पूरे विश्व से ऑर्डर आ रहे हैं. डाई की कीमतों में पिछले 15 दिनों में खासी वृद्धि देखने को मिली है.
Read Also-जून से TV और फ्रिज खरीदना हो सकता है महंगा, इस वजह से बढ़ेंगे दाम