- 2 जुलाई, 2019, एथलेटिक्स ग्रांप्री, पोलैंड, 200 मीटर, विजेताः- हिमा दास (भारत)
- 7 जुलाई, 2019, एथलेटिक्स मीट, कुत्नो, पोलैंड, 200 मीटर, विजेताः- हिमा दास (भारत)
- 13 जुलाई, 2019, एथलेटिक्स मीट, क्लाइनो, चेक रिपब्लिक, 200 मीटर, विजेताः- हिमा दास (भारत)
- 17 जुलाई 2019, एथलेटिक्स मीट, टाबोर, चेक रिपब्लिक, 200 मीटर, विजेताः- हिमा दास (भारत)
ये उस बेटी की उपलब्धियां हैं, जो भारत की है. असम के सुदूर गांव में धान के खेतों से निकल कर अंतरराष्ट्रीय मैदान पर फर्राटा भरने वाली हिमा दास की गिनती आज अंतरराष्ट्रीय एथलीट के तौर पर होती है. लेकिन दुनिया को चौंकाने वाली यही हिमा दास अपने देश के तमाम लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई है. क्योंकि बीते पंद्रह दिनों में विदेशी धरती पर सबको पछाड़ते हुए एक के बाद एक चार गोल्ड मेडल हासिल करने वाली हिमा दास की उपलब्धियों पर देश में कोई शोर नहीं है.
न देश की बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर 24 घंटे के चैनल चिल्ला रहे हैं और न ही सोशल मीडिया पर ही कोई बड़ा उबाल है. बात-बात पर ट्विट करने वाले देश के कद्दावर नेता भी नदारद हैं. देश में न तो हिमा दास के जीत की बहुत चर्चा है और न ही उनके उस बड़े कदम की जिसने हिमा के कद को और बढ़ा दिया है. दरअसल हिमा ने अपने राज्य असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी आधी सैलरी दान में दे दी है, जो उसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिलती है. खुद मुफलिसी से निकली हिमा जानती है कि आपदा की मार सबसे ज्यादा गरीबों को पड़ती है.
हिमा बीते साल जुलाई में तब अचानक से सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने फिनलैंड में वर्ल्ड अंडर 20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. बावजूद इसके 15 दिन के भीतर चार सवर्ण पदकों की उनकी धमक क्रिकेट के शोर और समाज की सोच के भीतर दब गई.
ऐसा सिर्फ हिमा दास के साथ ही नहीं हुआ. बल्कि एक और खिलाड़ी थी, जिसने इस दर्द को महसूस किया होगा. यह बात 9 जुलाई की है. भारत की स्टार धावक दुती चंद ने इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. दुती चंद ने 100 मीटर की दौड़ को 11.32 सेकेंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था. यह महज एक जीत भर नहीं थी, बल्कि उससे कहीं ज्यादा थी क्योंकि वर्ल्ड यूनिवर्सियाड में यह कारनामा दुती चंद के पहले कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी. भारतीय पुरुषों में भी 2015 में सिर्फ शॉटपुट के खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे. हिमा दास का बाद दुती ऐसी दूसरी भारतीय महिला एथलीट हैं जिसने किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में गोल्ड जीता था.
इटली से आई इस शानदार खबर के बावजूद भारतीय लोगों में कोई सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली. क्योंकि तकरीबन हर कोई दूसरे दिन 10 जुलाई को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल की चिंता में डूबा था. दुति चंद की यह उपेक्षा तब थी, जब यूनिवर्सियाड को ओलंपिक के बाद दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है और इसमें 150 देशों के खिलाड़ी शामिल होने आते हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों की जीत पर उपेक्षा सरीखी चुप्पी सवाल उठाती है. एक बात यह भी आ रही है कि उनकी जीत क्रिकेट के शोर में दब गई. लेकिन यह पूरा सच नहीं है. सवाल उठता है कि क्या हिमा दास और दुति चंद की पृष्ठभूमि देश के भद्र लोगों को उनकी तारीफ करने से रोकती है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने के बावजूद मुक्केबाज मैरीकॉम, शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौर, शटलर साईना नेहवाल और पी.वी संधु से प्रसिद्धी में पीछे नजर नहीं आती.
Read it also-बेमतलब है फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ब्राह्मण विरोध
विगत 17 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय अशोक दास अंबेडकरवादी पत्रकारिता का प्रमुख चेहरा हैं। उन्होंने साल 2012 में ‘दलित दस्तक मीडिया संस्थान’ की नींव रखी। वह दलित दस्तक के फाउंडर और संपादक हैं, जो कि मासिक पत्रिका, वेबसाइट और यू-ट्यूब के जरिये वंचितों की आवाज को मजबूती देती है। उनके काम को भारत सहित अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और दुबई में सराहा जा चुका है। वंचित समाज को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने वाले अशोक दास की पत्रकारिता के बारे में देश-विदेश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं, जिनमें DW (जर्मनी) सहित The Asahi Shimbun (जापान), The Mainichi Newspapers (जापान), The Week (भारत) और हिन्दुस्तान टाईम्स (भारत), फारवर्ड प्रेस (भारत) आदि मीडिया संस्थानों में फीचर प्रकाशित हो चुके हैं।
अशोक दास दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में साल 2020 में व्याख्यान दे चुके हैं। उन्हें खोजी पत्रकारिता (Investigative Journalism) के सबसे बड़े संगठन Global Investigative Journalism Network की ओर से 2023 में स्वीडन, गोथनबर्ग में आयोजित कांफ्रेंस के लिए फेलोशिप मिल चुकी है। वह साल 2023 में कनाडा में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भी विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दुबई के अंबेडकरवादी संगठन भी उन्हें दुबई में आमंत्रित कर चुके हैं। 14 अक्टूबर 2023 को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के पास मैरीलैंड में बाबासाहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नाम के संगठन द्वारा किया गया, इस आयोजन में भारत से एकमात्र अशोक दास को ही इसकी कवरेज के लिए आमंत्रित किया गया था। इस तरह अशोक, दलित दस्तक के काम को दुनिया भर में ले जाने में कामयाब रहे हैं। ‘आउटलुक’ मैगजीन अशोक दास का नाम वंचितों के लिए काम करने वाले भारत के 50 दलितों की सूची में शामिल कर चुकी है।
उन्हें प्रभाष जोशी पत्रकारिता सम्मान से नवाजा जा चुका है। 31 जनवरी 2020 को डॉ. आंबेडकर द्वारा प्रकाशित पहले पत्र ‘मूकनायक’ के 100 वर्ष पूरा होने पर अशोक दास और दलित दस्तक ने दिल्ली में एक भव्य़ कार्यक्रम आयोजित कर जहां डॉ. आंबेडकर को एक पत्रकार के रूप में याद किया। इससे अंबेडकरवादी पत्रकारिता को नई धार मिली।
अशोक दास एक लेखक भी हैं। उन्होंने 50 बहुजन नायक सहित उन्होंने तीन पुस्तकें लिखी है और दो पुस्तकों का संपादक किया है। ‘दास पब्लिकेशन’ नाम से वह प्रकाशन संस्थान भी चलाते हैं।
साल 2006 में भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा लेने के बाद और दलित दस्तक की स्थापना से पहले अशोक दास लोकमत, अमर-उजाला, देशोन्नति और भड़ास4मीडिया जैसे प्रिंट और डिजिटल संस्थानों में आठ सालों तक काम कर चुके हैं। इस दौरान वह भारत की राजनीति, राजनीतिक दल और भारतीय संसद की रिपोर्टिंग कर चुके हैं। अशोक दास का उद्देश वंचित समाज के लिए एक दैनिक समाचार पत्र और 24 घंटे का एक न्यूज चैनल स्थापित करने का है।