नई दिल्ली। मोदी के केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने देश में किसानों की खुदकुशी को लेकर बेतुका बयान दिया है. इनको किसान आंदोलन दिखावा लगता है. इनका मानना है कि किसान आंदोलन मीडिया कवरेज के लिए किए जा रहे हैं. एक कृषि मंत्री का किसानों के प्रति ऐसा बेतुका बयान बताता है कि उनको किसानों की तनीक चिंता भी नहीं है. अब ऐसे में किसान किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मीडिया में आने के लिए कुछ किसान तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसानों का ये प्रदर्शन मायने नहीं रखता. भारतीय किसान यूनियन शुक्रवार से 10 दिनों की हड़ताल की घोषणा पर हैं. किसानों ने दूध, सब्जियों और अनाज जैसे कृषि उत्पादों की आपूर्ति बंद करने का ऐलान कर धरना शुरू किया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो आंदोलन में देश के करीब 22 राज्यों के 130 संगठन समर्थन में उतरे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के किसान साथ में हैं.
इसे भी पढ़ें-भाजपा मंत्री के काफिले ने रौंदी दलित किसान की फसल