Tuesday, February 4, 2025
HomeTop Newsक्या संघ से डरकर दिल्ली में घूम रही हैं ममता बनर्जी

क्या संघ से डरकर दिल्ली में घूम रही हैं ममता बनर्जी

एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी भाजपा विरोधी गठबंधन तैयार करने में जुटी है तो वहीं ममता बनर्जी भाजपा और कांग्रेस से इतर तीसरे मोर्चे की कवायद में दिल्ली में जमी हैं. असल में ममता बनर्जी ऐसा खुद को बचाने और भाजपा पर दबाव बनाने के लिए कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा और संघ ने जिस तरह से आक्रामक रणनीति अपनाई है, ममता उससे डरी हुई हैं.

इसकी झांकी रामनवमी की उस झांकी में देखने को मिली, जिसमें भाजपा ने हिदुत्व के झंडे तले एक बड़े वर्ग को एकजुट कर लिया था. अकेले कोलकाता में छह विशाल रैलियां निकाली गई. इसके अलावा प्रमुख शहरों और जिला मुख्यालयों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी उसी उत्साह से रैलियां देखी गई.

तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी दीदी के गढ़ पश्चिम बंगाल में अपने संगठन में बड़ा विस्तार कर लिया है. खबर है कि पिछले एक साल के भीतर आरएसएस ने पश्चिम बंगाल में250 शाखा खोला है, जिनमें नियमित रूप से संघ की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.

संगठन का विस्तार सबसे ज्यादा उन इलाकों में हुआ है, जहां गरीबी या शिक्षा व्यवस्था की कमी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. आंकड़ों की बात करें तो आरएसएस ने सबसे ज्यादा विस्तार पश्चिम बंगाल के हुगली और दुर्गापुर जिलों में किया है. इन जिलों में संघ 2016 तक करीब1100 शाखाओं का संचालन करता था जिनकी संख्या अब 1350 के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. जाहिर है इन पिछड़े इलाकों में लोगों से जुड़कर संघ उनकी इस दशा के लिए हालिया ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराएगा.

संघ और भाजपा की यही घेराबंदी ममता बनर्जी के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. ममता बनर्जी को डर है कि कहीं हिन्दुत्व की लहरों पर सवार और संघ की जमीनी घेराबंदी से 2019 लोकसभा चुनाव और फिर बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के हाथ से प्रदेश की सत्ता न निकल जाए. अपने दिल्ली दौरे से ममता बनर्जी भाजपा पर कितना दबाव बना सकती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content