नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक स्कूल से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आई है. खबर है कि एक स्कूल ने फीस जमा नहीं होने के कारण स्कूल की 50 बच्चियों को बेसमेंट में बंद कर दिया. बच्चों को 4 से 5 घंटे तक स्कूल में बंद रखा गया. यह मामला दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल का है. सभी बच्चे केजी के छात्र हैं.
अभिभावकों के आरोप के मुताबिक बच्चियां जब स्कूल पहुंची तभी उन्हें सुबह 7.30 बजे से ही स्कूल के बेसमेंट में रखा गया था. छुट्टी के समय जब छात्र बाहर नहीं निकले तब यह मामला सामने आया. अभिभावकों का आरोप है कि इस दौरान बच्चों को कुछ खाने-पीने को भी नहीं दिया गया. हद तो यह है कि स्कूल ने बच्चों को बेसमेंट में भेजने के बाद स्कूल में उनकी उपस्थिति को भी नहीं दर्शाया गया और उनकी अनुपस्थिति मार्क कर दी गई. क्योंकि स्कूल मैनेजमेंट को उनकी फीस प्राप्त नहीं हुई थी.
हालांकि हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन बच्चों को बेसमेंट में बंद करने की बात से इंकार कर रहा है. मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपों का खंडन किया है. प्रिंसिपल का कहना है कि बेसमेंट सजा देने का स्थान नहीं है और यह एक एक्टिनिटी रूम है जहां बच्चे खेलते हैं और उन्हें म्यूजिक सिखाया जाता है. यह एक क्लासरूम की तरह ही है.
दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही सचिव और शिक्षा निदेशक को सभी जानकारी के साथ बुलाया है. इस मामले में पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
करण कुमार
इसे भी पढे़-भारत की शिक्षा व्यवस्थाः एक सॉफ्ट आतंकवाद
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।