भदोही। यूपी के भदोही जिले में स्थानीय विधायक के सहयोग से पानी की समस्या से जूझ रहे एक दलित परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. स्थानीय विधायक की मदद के कारण 24 घंटे में घर में हैंडपंप लग गया और पानी की दिक्कत दूर हो गई. इतना ही नहीं ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने हैंडपंप से पानी निकालकर खुद पिया और परिवार के मुखिया को पिलाकर उसकी प्रतिज्ञा भी पूरी की.
दरअसल, भदोही जिले के सागरपुर बवई गांव निवासी दलित लालमणि पेयजल समस्या से जूझ रहा था. इसकी जानकारी विधायक विजय मिश्रा को हुई तो उन्होंने सहयोग किया. इससे उसके घर 24 घंटे के अंदर हैंडपंप लग गया . हालांकि हैंडपंप लगने के बाद भी लालमणि उसका पानी नहीं पी रहा था. उसकी जिद थी कि जब तक विधायक स्वयं हैंडपंप चलाकर उद्घाटन नहीं करेंगे तब तक वह पानी नहीं पिएगा.
इस प्रतिज्ञा के साथ वह पिछले हैंडपंप लग जाने के बावजूद उसका पानी नहीं पी रहा था. विधायक को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वह लालमणि के घर पहुंचे और हैंडपंप चलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद लालमणि ने हैंडपंप का पानी ग्रहण किया. इस बात की चर्चा समूचे क्षेत्र में बनी हुई है.
इसे भी पढ़े-पिछड़ा वर्ग आयोग पर मायावती क्यों उठा रही हैं सवाल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।