नयी दिल्ली। 2019 आमचुनाव की घोषणा के बाद आज बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है, साथ ही बसपा प्रमुख ने दो बड़ा सवाल उठाया है. अपने ट्वीट के जरिये मायावती ने मोदी और भाजपा को लेकर एक के बाद एक दो हमले किये. 2014 चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किये गए वादों का जिक्र करते हुए दिग्गज नेता ने कहा-
बीजेपी राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ताल ठोक रही है. बीजेपी जो चाहे करे लेकिन पहले करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि को बताये कि अच्छे दिन लाने व अन्य लुभावने चुनावी वायदों का क्या हुआ? क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?
तो वहीं इन दिनों पाकिस्तान को पटखनी देने का दम भरने वाले मोदी को कश्मीर नीति पर ही आईना दिखाते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि-
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का आमचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना श्री मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का द्योतक है. जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं वही उसी दिन वहाँ विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केन्द्र का तर्क बेतुका है व बीजेपी का बहाना बचकाना है.
जिस तरह से मायावती भाजपा और मोदी पर एक के बाद दूसरा हमला कर रही हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में मोदी और भाजपा बसपा प्रमुख के सीधे निशाने पर रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें-मोदी है तो मुमकिन है, लंदन में लुक बदलकर आजाद घूम रहा नीरव मोदी