हरियाणा में सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने के दावे कितने सही हैं उसकी एक बानगी गांव सागरपुर के स्कूल में उस समय देखने को मिली. यहां कुछ बच्चें स्कूल चप्पल पहनकर पढाई करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन स्कूल में सविता नामक टीचर ने बच्चों को इसी बात को लेकर प्रताड़ित किया और उनके गले में उन्हीं की चप्पलों की माला पहना दी और ग्राऊंड का चक्कर भी लगवाया.
छात्रों का आरोप है कि उनको स्कूल के चक्कर भी लगवाए और धमकी भी दी कि अगर आगे से ऐसा किया तो फिर से सजा दी जाएगी. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद दलित परिवारों में रोष देखने मिला. तो वहीं गांव के कुछ दबंगो ने आरोपी टीचर को निर्दोष बताते हुए मामले को दबाने की कोशिश की.
लेकिन पीड़ित दलित छात्राओं ने भरी भीड़ में आरोपी महिला टीचर का नाम लेते हुए बताया की टीचर ने उसके बाल बांधने वाले रिबन से चप्पलों की माला बना कर उनके गले में डाली थी. र इस घटना के बारे में अपने परिजनों को न बताने की भी धमकी दी थी. वहीं आरोपी टीचर का कहना है कि उसने केवल चप्पल की माला पहनाने की बात कही थी.
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल टीचर की गलती को स्वीकार रही है. उनका कहना है मामला शनिवार का है लेकिन उनको कल ही पता चला है. कुछ ग्रामीण उनके पास आए थे तो टीचर ने उनके सामने माफी मांगी थी और आगे से ऐसा ना करने की बात भी कही थी. आगे से ऐसा ना हो उसका ध्यान रखा जाएगा.
इसे भी पढ़े-पुलिस ने जारी की उमर खालिद के हमलावर की तस्वीर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।