![](http://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2019/03/Akhilesh-and-maya.jpg)
नई दिल्ली। 23 मई को मतगणना के बाद नतीजें चाहे जिसके पक्ष में आएं एक्जिट पोल ने विपक्ष की धड़कन बढ़ा दी है. विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जहां तमाम विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं तो इसी बीच सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा प्रमुख मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों ने अखिलेश यादव से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
हालांकि जैसा कि समझा जा सकता है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच एक्जिट पोल के बाद की स्थिति और आगामी 23 मई तक की रणनीति पर बात की गई. 21 मई को सोनिया गांधी ने भी विपक्ष की बैठक बुलाई है, खबर है कि दोनों नेताओं की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. एक्जिट पोल को लेकर दोनों नेताओं ने अब तक कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इससे पहले दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिलने के बाद तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भी शनिवार शाम लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. नायडू लखनऊ एअरपोर्ट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके पार्टी ऑफिस पहुंचे थे, जहां अखिलेश यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मुलाकात के दौरान सपा के दफ्तर में पार्टी नेताओं की भीड़ रही.
गौरतलब है कि एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को सपा- बसपा- रालोद गठबंधन पर भारी पड़ता दिखाया गया है. छह सर्वे के हिसाब से देखें तो बीजेपी को औसतन 53 सीटें व गठबंधन को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे में सिर्फ एबीपी निल्सन ने ही गठबंधन को एनडीए से ज्यादा 56 सीटें दी है. बताते चलें कि 2014 में भाजपा गठबंधन को उत्तर प्रदेश से 73 सीटें मिली थीं.
![](http://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2025/01/Raj-Kumar.jpeg)
राज कुमार साल 2020 से मीडिया में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं।