Wednesday, April 16, 2025
HomeTop Newsकर्नाटक चुनावः राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र

कर्नाटक चुनावः राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र

congress manifesto for Karnataka

बंगलुरू। कर्नाटक चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले दिनों नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपा उम्मीदवारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्हें जीत का मंत्र दिया था. तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया है. इसके जरिए राहुल गांधी ने कांग्रेस का प्लान सामने रख दिया है.

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में पार्टी मैनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि यह जनता से पूछकर बनाया गया मैनिफेस्टो है. उन्होंने कहा कि ‘यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि प्रदेश के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं.’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.’ बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 1 मई से कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content