लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए हर राजनैतिक दल की एक ही ख्वाहिश है, किसी भी तरह ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतना. इसके लिए हर पार्टी सीट जीताऊ उम्मीदवार पर दांव लगा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आखिरी वक्त पर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार आखिरी वक्त में बदल दिया. खबर है कि इस सीट पर बसपा ने राजवीर सिंह का टिकट काटकर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को टिकट दे दिया है.
फतेहपुर सीकरी से दिल्ली के राजवीर सिंह ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें बी फॉर्म नहीं दिया गया था. इसके बाद अचानक गुड्डू पंडित का नाम चर्चा में आ गया. मंगलवार को ही गुड्डू पंडित अपना नामांकन दाखिल करेंगे क्योंकि आज नामांकन का अंतिम दिन है. गुड्डू पंडित दबंग छवि के नेता हैं. उन पर कई केस भी दर्ज हैं. गुड्डू पंडित समाजवादी पार्टी में भी रह चुका है.
गौरतलब है कि फतेहपुर सीकरी सीट को लेकर काफी उहापोह रही है. पहले बसपा ने इस सीट से रामबीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को यहां से प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन सीमा उपाध्याय ने इस सीट पर समीकरण पक्ष में नहीं होने की बात कहते हुए यह सीट छोड़ दी. इसके बाद प्रत्याशी के तौर पर राजवीर सिंह का नाम आया. लेकिन ऐन आखिरी वक्त में गुड्डू पंडित को टिकट देने की बात सामने आई है.