मुंबई। भीमा कोरेगांव मामले में जिग्नेश मेवाणी की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चार जनवरी को मुंबई में प्रस्तावित जिग्नेश मेवानी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इस कार्यक्रम में मेवाणी के अलावा जेएनयू के छात्र उमर खालिद को भी जाना था. मुंबई के भाईदास हॉल में छात्र भारती नाम के संगठन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.
छात्र भारती के उपाध्यक्ष सागर भालेराव ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पिछले दो तीन दिनों की हिंसा का हवाला देकर कार्यक्रम रद्द कर दिया है. इधर जब पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को अंदर जाने से रोका था छात्र नारेबाजी करने लगे और जबरन अंदर जाने की कोशिश कर लगे. इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई. पुलिस ने एहतियातन कई लोगों को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने धारा-144 का उल्लंघन किया था इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को भड़काने के आरोप में पुणे पुलिस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र उमर खालिद के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. इनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।