नई दिल्ली। सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया गया है. नए रेल मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले पीयूष गोयल का नाम आ रहा है. यह लगभग साफ है कि सुरेश प्रभु के बाद पीयूष गोयल ही रेल मंत्री होंगे. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनके नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी था.
इससे पहले नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के थोड़ी देर बाद ही सुरेश प्रभु ने ट्विट कर खुद के मंत्रालय छोड़ने की घोषणा की. अपने ट्विट में सुरेश प्रभु ने रेलवे के कर्मचारियों को शुभकामना दिया और मंत्रिमंडल छोड़ने की बात कही.
सुरेश प्रभु का रेल मंत्री से इस्तीफा व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी झटका है. क्योंकि मोदी खुद सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय में लेकर आए थे. मोदी को उम्मीद थी कि प्रभु रेलवे की खामियों को दूर कर उनकी महत्वकांक्षी रेल परियोजनाओं को विस्तार देंगे. इन परियोजनाओं में देश में बुलेट ट्रेन चलाना भी शामिल था, लेकिन एक के बाद एक हुए कई रेल हादसों ने न सिर्फ सुरेश प्रभु की साख को बट्टा लगाया बल्कि यह स्थिति आ गई कि उन्हें मंत्रालय छोड़ना पड़ा.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।