नई दिल्ली : जेल होने के बाद भी लालू प्रसाद यादव पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लालू के बाद अब निशाना लालू को बचाने वालों पर है. इसमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश के जालौन के कलैक्टर डा. मन्नान अख्तर का है. जिन्होने लालू प्रसाद यादव का केस देख रहे सीबीआइ के स्पेशल जज शिवपाल सिंह को फोन किया था. शिवपाल सिंह के मुताबिक डीएम डा. मन्नान अख्तर ने उन्हे फोन करके कहा था कि ‘आप लालू का केस देख रहे हैं, जरा देख लीजिएगा.’ इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
शिवपाल सिंह खुद उत्तर प्रदेश स्थित जालौन जिले के शेखपुर खुर्द गांव से हैं. इससे पहले गांव में ज़मीनी विवाद के चलते जज ने डीएम से मदद मांगी थी, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला था. इतना ही नहीं 12 दिसंबर, 2017 को डीएम और एसपी से शिकायत करने पर डीएम ने कहा, ‘आप झारखंड में जज हैं न, आप कानून पढ़कर आएं. उन्होंने यह भी कहा कि वे एसडीएम के आदेश को नहीं मानेंगे.’
बरहाल, जालौन के डीएम डा. मन्नान अख्तर ने जज से लालू प्रसाद यादव की सिफारिश करने की बात से साफ इंकार कर दिया है. उन्होने यह भी बताया कि जिस तारीख पर फोन करने का जिक्र किया गया है, वे उस वक्त छुट्टी पर थे. मीडिया को संबोधित करते हुए मन्नान अख्तर ने साफ किया उन्होंने किसी की सिफारिश नहीं की है.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।