Sunday, February 23, 2025
Homeदेशगांव गुढ़ा में 19वें दिन भी दलित समाज के लोगों की भूख...

गांव गुढ़ा में 19वें दिन भी दलित समाज के लोगों की भूख हडताल रही जारी

DJLI¼Y÷YÃFZÂF 06: ¦FFÔ½F ¦F¼PXÞF ¸FZÔ A³FVF³F ´FS ¶F`NXZ Qd»F°F ÀF¸F¼QF¹F IZY »FFZ¦FÜ

बाबैन। गांव गुढ़ा की हरिजन चौपाल में अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा गुढा के द्वारा भीख नही भागेदारी, देश की हर ईट में चाहिए हिस्सेदारी कार्यक्रम के तहत एससीएसटी व ओबीसी समाज के लोगों की संविधानिक अधिकारों की रक्षा व अधिकार हासिल करने के लिए भूख हडताल लगातार 19 वें दिन जारी रही. इस भूख हडताल में अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा गुढा के प्रधान धर्मबीर सिंह, सुभाष, विकास कुमार, अंग्रेज, महिला सदस्य रीना देवी, बाला देवी, मोनिका, सुमन, कृष्णा, लाजो, रोशनी अंगुरी, सुनीता व अन्य ग्रामीण शामिल रहे. आज गांव गुढ़ा में कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के लोगों का भूख हड़ताल में शामिल होकर समर्थन किया. कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मेवा सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि आप सभी अपने हकों की लड़ाई के लिए लड़ रहे है जो कोई गलत बात नही है. उन्होनें कहा कि किसी भी समाज के लोगों को अपने हकों की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ने का अधिकार है और सरकार दलित समाज के लोगों की मांगे जल्द पूरा करनी चाहिए. उन्होनें कहा कि इस संर्षष की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आप सभी के साथ है.

धर्मवीर सिंह ने बताया कि अनशन पर बैठने के कारण रानी देवी व लाजो देवी की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिन्हें इलाज के लिए हस्पताल में ले जाया गया था और अब दोनों महिलाओं की सेहत में सुधार है. धर्मबीर ने कहा कि स्पेशल कम्पोनेट प्लान लागू किया जाए और एसीएसटी व ओबीसी समाज के अधिकारों की रक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित दलितों के अधिकारों को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक दलित सामज की मुख्य मांगों को पूरा नही किया जाएगा तब तक भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी. गांव के सरपंच मुकेश कुमार ने गांव में दलित समाज के लोगों को पहले ही समर्थन दिया हुआ है और उन्होंने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-दाऊद के नाम पर बसपा विधायक को धमकी, ‘1 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारे लिए एक गोली काफी है’

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content