पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां दलित समाज के 200 लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इस्लाम धर्म कबूलने का अल्टीमेटम दिया है. इस लोगों ने स्थानीय भाजपा नेता रघुवीर मिश्रा के भाई रणवीर मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी गांव का है
पीड़ित सुजीत कुमार राम के अनुसार 24/06/2018 को वह घर के पास अपने पंचर बनाने की दुकान पर काम कर रहा था जहां दबंग रणबीर मिश्रा अपने साथियों के साथ आए और बोला कि मेरा पंक्चर बनाओ. सुजीत ने पंक्चर बनाने से मना कर दिया क्योंकि पहले से ही आरोपी लोग दबंगता के साथ सुजीत के दुकान पर काम करवाया करता था और पैसा नहीं देता था जिसके कारण पहले का भी बकाया पैसा था.
पीड़ित सुजीत ने कहा कि पहले पहले का पैसा दो तब मैं आपका पंचर बना दूंगा जब सुजीत ने पंचर बनाने से मना कर दिया तो सुजीत से भाजपा नेता के भाई रणवीर मिश्रा ने हाथापाई करना शुरू कर दिया और अपने साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया. पीड़ित लोगों का कहना है कि पूरे दुकान का सामान और घर का सामान माल मवेशी के साथ हमलावरों ने लूट लिया और लाठी डंडे से पिटाई भी की. घटना के बाद स्थानीय अंगार घाट थाना में FIR दर्ज की गई लेकिन Fir पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है.
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी स्थानीय भाजपा नेता का भाई है और प्रशासन पर भाजपा के नेता लोग दबाव बना रहे हैं जिसके कारण प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. प्रशासन के तरफ से इस तरह के संवेदनहीन रवैया पर लगातार भाजपा नेता के द्वारा मिल रही धमकी और दबंगों के अत्याचार से ऊबकर दलित समाज के 31 परिवार के 200 से अधिक लोगों ने सामूहिक धर्म परिवर्तन करने का आवेदन स्थानीय जिला अधिकारी को दिया है.
दलित समाज के लोगों का आरोप है कि आरोपी उनलोगों पर दबाव बना रहे हैं कि तुम लोग केस वापस लो और सुलह लगाकर चैन से रहो नहीं तो चैन से नहीं रह पाओगे. आपको बता दें कि एससी एसटी एक्ट के निष्प्रभावी होने के बाद बिहार कथादेश में दलितों पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रहा है. जिस में आए दिन हत्या वह इस तरह की घटनाएं सामने आती है समस्तीपुर की यह घटना भाजपा और संघ परिवार की राजनीति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाला है. इस घटना ने भाजपा के समरसता के ढोंग की पोल भी खोलकर रख दी है.
इसे भी पढ़े-BJP मंत्री ने हत्या के आरोपियों को माला पहनाया
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।