Saturday, February 22, 2025
HomeUncategorized26 जनवरी को गूंजेगा पाकिस्तान में जय श्रीराम

26 जनवरी को गूंजेगा पाकिस्तान में जय श्रीराम

नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस पर बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच हंगामा बरपाने आ रही ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम.’ ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ 26 जनवरी को रिलीज होगी. लेकिन ये फिल्म मुंबई में 29 दिसंबर को ही रिलीज हो जाएगी. फिल्म के प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह और बबलू गुप्ता हैं. फिल्म को रमाकांत प्रसाद ने डायरेक्ट किया है. ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ पर ट्रेड पंडितों की भी नजर है क्योंकि माना जा रहा है कि इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मों के सारे समीकरण बदलने वाले हैं.

इस भोजपुरी फिल्म में विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी एक साथ नजर आएगी. मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में लंबी पारी खेली थी. वैसे भी दोनों की कैमिस्ट्री ऑनस्क्रीन देखने में मजेदार रहेगी. भूपेंद्र विजय सिंह कहते हैं कि उनकी फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ पाकिस्तान पर बनी दूसरों फिल्मों काफी अलग है. यह ऐसी फिल्म है जो न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि इसको लेकर चर्चा भी होगी. भोजपुरी अदाकारा हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ एक्शन से भरपूर फिल्म है और इसे देशभक्ति का संदेश भी शामिल है. लेकिन एकदम अनोखे अंदाज में.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content