Friday, April 25, 2025
Homeखेलचार धावकों का 200 मीटर फाइनल में राष्ट्रीय रिकार्ड से भी बेहतर...

चार धावकों का 200 मीटर फाइनल में राष्ट्रीय रिकार्ड से भी बेहतर प्रदर्शन

विजयवाड़ा। चार धावकों ने आज यहां 33वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन अंडर 16 लड़कों के 200 मीटर फाइनल में राष्ट्रीय रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. दिल्ली के फर्राटा धावक निसार अहमद ने 21. 73 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. महाराष्ट्र के रजत पदक विजेता करण (21. 99 सेकेंड), कर्नाटक के कांस्य पदक विजेता शशिकांत (22.00 सेकेंड) और एएफआई पंजाब के सतनाम सिंह (22.04 सेकेंड) 22.11 सेकेंड के पिछले रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे.

लड़कों की अंडर 18 त्रिकूद में तमिलनाडु के मणिराज ने 15.83 मीटर के प्रदर्शन से 15. 63 मीटर का पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए सोने का तमगा जीता. चैंपियनशिप के अंतिम दिन छह मीट रिकार्ड बने.

अंडर 18 लड़कों की 200 मीटर दौड़ में दिल्ली के अक्षय नैन ने 21.59 सकेंड के केरल के जिजिन विजयन के 2011 के पिछले रिकार्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हरियाणा की टीम 408 अंक के साथ ओवरआल चैंपियन बनी. उत्तर प्रदेश ने हरियाणा के साथ लड़कों का टीम चैंपियनशिप खिताब बांटा. केरल ने लड़कियों की चैंपियनशिप जीती.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content