Monday, March 10, 2025
HomeTop Newsभारत बंद से जुड़ी देश भर से 50 खबरें

भारत बंद से जुड़ी देश भर से 50 खबरें

नई दिल्ली। भारत बंद का असर पूरे देश में देखा गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी अधिनियम में बदलाव के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग. सबसे बड़ी बात यह रही कि एससी-एसटी समाज के लोग बिना किसी राजनीतिक संगठन के सड़कों पर उतरे थे. बंद के दौरान दिन भर तमाम शहर सुलगते रहें. आइए एक नजर डालते हैं देश भर में बंद से जुड़ी 50 बड़ी खबरों पर…

1. बंद में शामिल होने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
2. बंद में महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा
3. दिल्ली में तमाम इलाकों में सड़कों पर खड़ी रहीं डीटीसी की बसें
4. दलित संगठनों ने दिल्ली के मंडी हाउस पर इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन
5. बिहार के गोपालगंज में जय भीम फाउंडेशन के बैनर तले अम्बेडकरवादियों ने किया प्रदर्शन. गोपालगंज में अम्बेडकरवादियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए संसोधन के खिलाफ नारे लगाएं.
6. आगरा में एत्मद्दौला के टेढ़ी बगिया पर 2 घंटे से ज्यादा हाइवे जाम रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस बूथ पर किया कब्जा. दुकानों में तोड़-फोड़.
7. बिहार के छपरा में भी सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
8. बिहार के हाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम. हाजीपुर में आंदोलनकारियों ने ट्रेन भी रोकी.
9. बिहार के अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के लोगों ने रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.
10. मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की, वहीं कई जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया.
11. यूपी के गोरखपुर में भी दिखा बंद का व्यापक असर
12. प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद भी नहीं मानें अम्बेडकरवादी
13. हापुड़ में बंद से जन-जीवन अस्त व्यस्त
14. दिल्ली आने वाली सड़कों को दो घंटे तक जाम रखा
15. हापुड़ में आगजनी और गोलीबारी की भी खबर
16. हरियाणा में भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरें हजारों अम्बेडकरवादी
17. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एससी-एसटी शिक्षक अवकाश लेकर बंद में हुए शामिल
18. काली पट्टी बांधकर और एकजुट होकर बंद को दिया समर्थन
19. दलितों की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य पंजाब में बंद को लेकर काफी गहमा-गहमी रही.
20. सिर्फ लुधियाना शहर में 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. पुलिस ने स्कूल, कॉलेज, मोबाइल और इंटरनेट सब बंद किया.
21. मध्य प्रदेश में भारत बंद का खासा असर रहा. यहां कई क्षेत्रों में हिंसा की खबरे हैं.
22. मध्य प्रदेश के लहार, गोहद, मेहगांव और भिंड में कर्फ्यू की खबर है.
23. भोपाल और इंदौर में जुलूस निकाले गए.
24. सागर और ग्वालियर में झड़प के बाद धारा 144 लगा दी गई.
25. प्रदेश के मुरैना स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तोड़फोड़ और ट्रेन के शीशे तोड़ने की खबर है. पुलिस द्वारा फायरिंग की भी खबर है.
26. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.
27. मध्यप्रदेश के ही ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के भिड़ने पर दो लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि भिंड में भी एक मौत की खबर है.
28. पिछले कुछ समय से चर्चा में आए सहारनपुर में भी बंद का खासा असर रहा.
29. सहारनपुर के बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
30. राजस्थान के बाड़मेर में करणी सेना और दलित संगठन के प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव हुआ. इसके बाद कई गाड़ियों को फूंक दिया गया.
31. करणी सेना के लोग बंद का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद अम्बेडकरवादियों के साथ उनकी झड़प हो गई.
32. राजस्थान के अलवर में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं.
33. पुष्कर शहर में भी हिंसा की खबर है. यहां करीब 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.
34. मामला बिगड़ने के बाद हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
35. राजस्थान के सांचौर में सोशल साइट पर भारत बंद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मामला बिगड़ गया.
36. नीम का थाना, सीकर, बीकानेर में भी दलित संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया.
37. पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
38. अमृतसर में बंद को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया.
39. बंद का असर स्कूलों पर भी पड़ा है. पंजाब में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है.
40. झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुए. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर.
41. रांची के विमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. छात्रों ने पत्थरबाजी की. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
42. महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर, अमरावती समेत औरंगाबाद में दलित संगठनों ने जुलूस निकाले. मुंबई में कई जगह रेल रोके जाने की खबर है.
43. ओडिशा के संबलपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दिया, जिसके कारण कई ट्रेंने प्रभावित हुई हैं.
44. मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की.
45. गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर बड़ी तादाद में दलित प्रदर्शनकारी जमा हुए. जिसके चलते इस रूट से आने वाली तमाम ट्रेन रुकी हुई हैं.
46. मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा 2 बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया है.
47. हाजीपुर में लोगों ने नरेन्द्र मोदी और स्थानीय सांसद और मंत्री रामविलास पासवान का पुतला दहन किया. हाजीपुर के लोगों ने रामविलास पासवान पर जाति का गद्दार होने का आरोप लगाया.
48. जयपुर में बंद समर्थकों ने अम्बेडकर चौक पर इकट्ठा होकर नारे लगाएं.
49. उज्जैन में प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. पूरा शहर नीले झंडों से पटा रहा.
50. बिहार के रोहतास जिले के कोचस में भी बंद को लेकर सुबह से ही उत्साह रहा. सबसे खास बात यह रही कि यहां एससी-एसटी समाज के साथ पिछड़ा समाज और अल्पसंख्यक समाज भी बंद में शामिल हुआ.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content