भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में गुजरात भी शामिल है। केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार होने के कारण गुजरात की जमीनी स्थिति की खबर नहीं हो पा रही है। जिस तरह भारत सरकार पूरे देश में इंफेक्शन और मृत्यु का आंकड़ा छुपा रही है, उससे कहीं अधिक आगे बढ़कर गुजरात राज्य के इंफेक्शन एवं मृत्यु के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। हाल ही में विभिन्न पत्रकारों द्वारा उजागर किए गए आंकड़ों के आधार पर पता चल रहा है कि गुजरात राज्य की स्थिति उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से बहुत बेहतर नहीं है।
8 मई को आइ एक खबर के अनुसार कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक गुजरात राज्य के 60% कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ 23 में से 14 कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि यह सभी अब संक्रमण से बाहर आ चुके हैं। कोरोना की पहली लहर के दौरान दिवाली के पहले गुजरात के कुछ मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे। लेकिन इस बात से कोई शिक्षा नहीं ली गई और अब दूसरी लहर जब आई है तब संक्रमण रोकने एवं मरीजों का इलाज करने के लिए उचित उपाय नहीं किए गए हैं।
गुजरात सरकार के मंत्रियों का इस तरह से संक्रमित होना एवं इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना बहुत कुछ बताता है। इससे पता चलता है कि वहां पर आम आदमी की क्या हालत हो रही होगी। गुजरात के उप मुख्य मंत्री अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनके अलावा शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासामा अस्पताल से छुट्टी लेने के बाद एक हफ्ते से होम आइसोलेशन में है। उनके अलावा राज्य के गृह मंत्रालय एवं न्याय व्यवस्था की जिम्मेदारी देखने वाले प्रदीप सिंह जडेजा अभी अभी अस्पताल से बाहर आए हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।