
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव गांव में तीन मई की रात चुनाव प्रचार के दौरान हुई दो गुटों के बीच मारपीट की घटना मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. एक पक्ष ने तहरीर देकर सात दलितों को आरोपित किया है. जबकि दूसरी तरफ से दलितों ने 62 भाजपा समर्थकों पर दलित उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर मामला की जांच कर रही है.
हैबतपुर डुभार गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र योगेश्वर की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव के अजय पुत्र प्यारे सहित सात लोगों को नामजद किया गया है. अभिषेक का आरोप है कि रंजिश के चलते तीन मई की रात मनबढ़ों ने मारपीटकर अभिषेक उसके भाई समेत चार लोगों को घायल कर दिया. साथ ही उसकी बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी. इसी मामले में अजय कुमार ने भी तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. उसने गांव के शिवम सिंह पुत्र कामेश्वर, अभिषेक सहित 12 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. अजय कुमार का आरोप है कि आरोपी तीन मई की रात साढ़े आठ बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान हर-हर मोदी कहते हुए हमला बोल दिया. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीटकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीओ लालगंज अजय यादव को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.
Read it also-चौथे चरण में भाजपा की साख दांव पर

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।