आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने कदम बढ़ाने लगी है। पहले हाथरस मामले में संजय सिंह को आगे कर पार्टी ने आक्रामक रुख दिखाया तो अब पार्टी पंचायत चुनाव में उतरने जा रही है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए अपनी रणनीति भी साफ कर दी।
केजरीवाल ने कहा, ‘यूपी के लोग दिल्ली क्यों आ रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सुविधाएं नहीं हैं। अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती है तो UP में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। UP में अब तक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए।’
दरअसल आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरने जा रही है। पंचायत चुनाव के बहाने पार्टी प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है। साथ ही जमीन पर पार्टी कितनी मजबूत है, और अब तक प्रदेश में कितने कार्यकर्ताओं को जोर पाई है, यह उसे यह भी देखना है।
यूपी में केजरीवाल अपनी पार्टी के दलित नेताओं के भरोसे आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए दलित समाज से आने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है। राजेंद्र पाल ने 65 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है। बाकी के जिलों में भी प्रभारी जल्द नियुक्त होंगे। गौरतलब है कि राजेंद्र पाल गौतम की गिनती तेज तर्रार नेता के तौर पर होती है। वह दिल्ली की सीमापुरी से लगातार दूसरी बार विधायक बने। दिल्ली सरकार में उनके जिम्मे सामाजिक न्याय मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।