Friday, March 14, 2025
HomeTop Newsएक्टर इंदर कुमार का रूला देने वाला सुसाइड वीडियो कितना सच?

एक्टर इंदर कुमार का रूला देने वाला सुसाइड वीडियो कितना सच?

PC- google image

नई दिल्ली। एक्टर इंदर कुमार मौत का चैप्टर एक बार फिर खुल गया है. सोशल मीडिया पर करीब एक साल बाद इंदर कुमार की लाइफ का लास्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते-बिलखते और खुद की जिंदगी पर तरस खाते दिख रहे हैं. वीडियो ने इंदर कुमार के फैन्स के जख्म को हरा-भरा कर दिया है. सोशल मीडिया पर इंदर कुमार का वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने आंसू भी बहाया. वायरल हो रहे इंदर कुमार के वीडियो ने बेचैनी बढा दी है.

वीडियो में इंदर कुमार कह रहे हैं कि, ”सुसाइड करना चाहता हूं. जा रहा हूं बहुत दूर. इसका दोष मैं किसे दूं? या ना दूं. एक्टर बनने आया था. सिक्स पैक बनाए. मेरी अय्याशियों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा… मुझसे कुछ सीख सकते हो तो सीखो. अगर तुम नहीं सीखे तो कल…”  और अंत में इंदर कुमार ने कीस करते हुए वीडियो क्लोज कर दिया है.

बता दें कि पिछले साल जुलाई में अभिनेता इंदर कुमार की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया था. दरअसल, पिछले साल 28 जुलाई को जब इंदर कुमार की मौत की खबर सामने आने पर बताया गया था कि वह काफी दिनों से बीमार हैं और अचानक उन्हें दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई. लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वो तो कुछ और बता रहा है.

वीडियो की सच्चाई-

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस के सामने नया मोड़ आ गया है. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं मिला है लेकिन वीडियो की जांच होनी तय बताई जा रही है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि वैरिफाइड एकाउंट से पोस्ट की गईं थीं या नहीं इसकी जांच होनी बाकि है. यदि जांच होती है तो यह बात साफ हो जाएगी कि वीडियो उनको कैसे मिली और कब मिली? वीडियो से इंदर कुमार के मौत की गुत्थी हद तक सुलझ सकती है. बता दें कि कई रिपोर्ट्स का दावा किया है कि इंदर का यह वीडियो उनकी आने वाली फिल्म का एक हिस्सा था जिसको आत्महत्या से जोड़कर दिखाया जा रहा है. हालांकि वीडियो देखने में रियल लग रहा है लेकिन उस वक्त वीडियो इंदर द्वारा पोस्ट ना करना और एक साल बाद वीडियो किसी अन्य के द्वारा पोस्ट कराना कई सवाल खड़ा कर रहा है.

Read Also-बसपा और जेडीएस बनें कांग्रेस की हार के कारण!

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content