नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकार बनने के बाद भी घमासान जारी है. कर्नाटक में कुमारस्वामी के सीएम पद की शपथ ग्रहण के दौरान पूरा विपक्ष एकजुट होकर हो गया था. इस बात को लेकर एक्टर परेश रावल चिड़चिड़ दिख रहे हैं. परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीजा तक कह दिया. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
क्यों कहा मोदी को जीजा
बुधवार को कुमारस्वामी ने कर्नाटक सीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर मायावती, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी से लेकर तमाम विपक्षी नेता वहां मौजूद थे. तभी ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कुमारस्वामी के लिए कुछ लिखा. इसके बाद परेश रावल ने ट्वीट किया कि, देख तमाशा देख और एक टेक्सट फोटो शेयर की जिसपर लिखा है कि, “मोदीजी को रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली दरवाजे पर खड़ी हो जाती हैं. जबकि, पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही.”
जीजा-साली बात को लेकर ममता ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन वहां पर कई यूजर्स ने जवाब लिखा है. बता दें कि कर्नाटक में ज्यादा सीट लाने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने से चूक गई. इसके बाद विपक्षी दलों को नई ऊर्जा मिल गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि सभी एकजुट होकर मोदी को पटखनी देना चाहते हैं.
Read Also-सुप्रीम कोर्टः डीयू की प्रेग्नेंट स्टूडेंट नहीं दे सकती परीक्षा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।