जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने गैंगरेप के आरोपी भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक पह निशाना साधते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में फिल्म अभिनेत्री ने सेंगर की जमकर खबर ली है.
दरअसल हुआ ये कि रेप के आरोपों में घिरे कुलदीप सिंह सेंगर की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. लोगों के आक्रोश को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुक्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उन्हें मिलने और उनका पक्ष सुनने के लिए सोमवार को अपने कार्यालय तलब किया. कुलदीप सेंगर सीएम से मिलने उनके ऑफिस भी पहुंचे. मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे बीजेपी विधायक ने मीडिया को मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी दीं. रवीना इसी तस्वीर पर भड़क गई.
Raveena TandonVerified account @TandonRaveena
Like the Cat who got the Cream . The least he could do is look embarrassed by the whole incident and apologetic for the death of the woman’s father in police custody.
उन्होंने एएनआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे कि बिल्ली को मलाई मिल गई हो. कम से कम ये इतना को कर ही सकता था कि जो आरोप उसपर लगे हैं उसके लिए थोड़ी शर्मिंदगी दिखाता और जिस पीड़िता के पिता मर गए हैं उनसे माफी मांगता.