नई दिल्ली। हिंदी फिल्म की हीट एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को झटका लगा था. फिलहाल सोनाली न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. इलाज के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो कि आपको हैरान कर सकता है कि, मौत से जूझने वाला ऐसे कैसे खुश हो सकता है.
न्यूयॉर्क से सोनाली की पहली तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीरें खुश कर सकती हैं लेकिन जैसे ही पता चलेगा कि सोनाली अभी पूरी तरह फिट नहीं हुई हैं तो निराशा हाथ लगेगी. फिर भी जिंदगी और मौत से जूझने के बाद भी सोनाली ने इंस्टाग्राम पर प्यारा सा हंसता हुआ वीडियो शेयर किया है. बीमारी के बावजूद सोनाली की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.
इस वीडियो में सोनाली के बाल काटे जा रहे हैं. इलाज के चलते उन्होंने अपने बाल जरूर छोटे करवा लिए हैं. इस नए लुक में भी सोनाली काफी सुंदर लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सोनाली ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.
सोनाली कहती हैं, ‘जब तक इंसान के सामने मुश्किलें ना आएं तब तक उसे अपनी शक्ति का अंदाजा ही नहीं लगता. पिछले कुछ दिनों में मुझे बहुत सारे लोगों का प्यार मिला है. ये लोग मुझे एहसास करवाते हैं कि मैं अकेली नहीं हूं.’ सोनाली की दूसरी फोटो में वो अपने पति गोल्डी बहल के साथ दिख रही हैं. गोल्डी अपनी पत्नी के माथे को चूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सोनाली के कैंसर इलाज के लिए बाबा उमड़े
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।