नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कांग्रेस व जेडीएस कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्काल देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, लोकतंत्र की जीत हुई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
शुक्रवार को करीब 10.30 बजे से सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. इस फैसले के अनुसार कल शाम 04 बजे कांग्रेस-जेडीएस को फ्लोर टेस्ट देना होगा. इस फैसले से कांग्रेस का उत्साह चौगुना हो गया है. इनकी खुशी व सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देख लग रहा है कि कर्नाटक में बड़ा बदलाव आने वाला है.
एक दिन के सीएम येदियुरप्पा…
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि संविधान की जीत, लोकतंत्र बरकरार और बीएस येदियुरप्पा एक दिन के सीएम रहेंगे. संविधान ने एक अवैधानिक मुख्यमंत्री को नकार दिया है. साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल के असंवैधानिक फैसले को भी नकारा है.
जबकि वहीं बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी बहुमत साबित करेगी और हमें विश्वास विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करेंगे पास. इसके अलावा येदियुरप्पा का दावा है कि वे बहुमत साबित कर सीएम बने रहेंगे.
Read Also-कर्नाटक में कल कांग्रेस-जेडीएस फ्लोर टेस्ट, पलट सकती है बीजेपी की बाजी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।