पटना। बिहार में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने शादी समापन के बाद माफी मांगी. माफी मांगने के बाद तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और बढ़ गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में लोकप्रिय हो रहे हैं. तेजस्वी ने जिस बात के लिए माफी मांगी है उसको लेकर पता चलता है कि इनको बिहार की जनता का कद्र करना आता है.
बता दें कि हालही में 12 मई को लालू प्रसाद का यादव के बड़े बेटे की शादी का आयोजन पटना में किया गया था. शादी के आयोजन में बड़ी तदाद में लोग शामिल हुए. इसमें बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए. जिसको लेकर काफी चर्चा हुई. इस शादी के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस दौरान खाना-पानी, कोल्ड्रींक्स बोलत लेकर भागते नजर आए. हालांकि बिहार पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी फिर भी लालू के चाहने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
शादी में मची भगदड़ को लेकर सोमवार यानी 14 मई को तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि-
“अगर हमें अंदाजा होता कि अपने महबूब नेता @laluprasadrjd जी की उपस्थिति में वर-वधु को अधिकार समझ आशीर्वाद देने लाखों-लाख की संख्या में लोग आयेंगे तो यह आयोजन गांधी मैदान जैसी बड़ी जगह में रखते. आप सभी को जो असुविधा हुई उसके लिए क्षमा कर दीजिएगा. पुन: धन्यवाद.”
बता दें कि जेल में बंद लालू प्रसाद यादव के तीन दिन पैरोल पर शादी में शामिल होने आए थे. इस खुशी में भी राजद समर्थक भारी संख्या में शामिल हुए थे.
Read Also-कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने की संभावना, बीजेपी ज्यादा सीट लाकर भी ‘लाचार’
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।