कुछ दिन पहले ही रैनसमवेयर वायरस ने दुनिया भर की बैकों, कपंनियो को अपनी चपेट में लिया था. अब दुनिया फिर से एक साइबर हमले की चपेट में आ चुकी है. इस हमले से ब्रिटिश विज्ञापन एजेंसियों समेत कई कंपनियां प्रभावित हुई हैं. इसका सबसे अधिक असर यूक्रेन में दिख रहा है जहां बैंक, बिजली कंपनियां और सरकारी मंत्रालयों तक के कंप्यूटर में गड़बड़ी देखने को मिल रही है.
जानकारी के अनुसार यह साइबर हमला अमेरिका तक भी पहुंच गया है. रूस की रॉसनेफ्ट ऊर्जा कंपनी भी हैक कर ली गई है. यूक्रेन का सेंट्रल बैंक, सरकारी बिजली वितरक कंपनी यूक्रेनेर्गो, विमान निर्माता कंपनी एंतोनोव और दो डाक सेवाएं इससे काफी प्रभावित हैं. राजधानी किएव की मेट्रो में पेमेंट कार्ड काम नहीं कर रहे हैं. कई पेट्रोल स्टेशनों को अपना काम-काज रोकना पड़ा है.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने इस हमले को अप्रत्याशित करार दिया है. यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ने एक तस्वीर ट्विटर पर डाली है, जिसमें स्क्रीन पर सिस्टम में ख़राबी की सूचना दिख रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”टा-डा! कैबिनेट मंत्री के सचिवालय में नेटवर्क डाउन है.’
पिछले महीने रैनसमवेयर वायरस के हमले ने दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में हड़कंप मचा दिया था. भारत भी इस हमले की चपेट में आ गया था और अब एक बार से खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है जिसका रूख लगातार बड़े देशो की तरफ दिख रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।