
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किल बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचार के मामले में दस साल की सजा सुनाने के बाद खबर आ रही है कि नवाज शरीफ पर हमला किया गया है. लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गुस्साए लोगों ने हमला किया है. यह हमला उनपर तब किया गया जब वह एवेनफील्ड स्थित अपने बेटे के घर में जा रहे थे.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक युवा लोगों का एक समूह नवाज के बेटे हुसैन नवाज के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ने का कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग पहले से ही वहां प्रदर्शन कर रहे थे. एक प्रदर्शनकारी तो इतने गुस्से में था कि उसने पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज की ब्रिटेन की शाखा के सदस्य पर सामान ढोने की ट्रॉली तक उठा कर फेंक दिया. वहीं दूसरे ने दरवाजे पर अंडे फेंके. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेट्रोपॉलिटन पुलिस आलीशान एवेनफील्ड हाउस के पास प्रदर्शनकारियों पहुंची और फिर उसने छानबीन भी शुरू की. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि शरीफ फैमिली ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
बता दें कि नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का इलाज चल रहा है. वह लंबे समय से बीमार चल रही हैं. नवाज पर किए गए हमलों की पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों ने निंदा की है. वहीं पीटीआई यूके के प्रवक्ता ने कहा कि हुसैन नवाज के घर पर किए गए प्रदर्शन पर पीटीआई पार्टी का कोई हाथ नहीं है.
इसे भी पढ़ें-पाक के पूर्व PM व उनकी बेटी को जेल की सजा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।