नई दिल्ली। एम्स नागपुर (AIIMS Nagpur) ने 30 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून है. उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदः विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें खास तौर पर पर्सनल असिस्टेंट, लाइब्रेरियन ग्रेड तीन, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन, स्टोर कीपर, वार्डन, कैशियर और अन्य पद शामिल हैं. आवेदक अन्य पदों की जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
योग्यताः आवेदन करने के लिए अलग-अलग पद के लिए आवेदकों का 12वीं पास और डिप्लोमा किया होना जरूरी है. हर पद के लिए विभाग ने योग्यता अलग तय की है. आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे जांच सकते हैं.
उम्र सीमा- आवेदकों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को औसतन सैलरी 9,300 और 34,800 के बीच मिलेगी. पद के हिसाब से सैलरी अलग-अलग है. आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देश ध्यान से पढें.
इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड टॉपर घोटालाः रूबी के बाद कल्पना से सवाल…