“पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर कर भी देती है तो क्या इंसाफ मिल जाएगा?” अमेठी की घटना पर आकाश आनंद का यूपी पुलिस पर तंज

215

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित समाज के शिक्षक की परिवार सहित हत्या के मामेल में यूपी पुलिस घिर गई है। इस घटना से यूपी पुलिस के काम करने के तरीके और दलितों के मामले में उपेक्षा का गंभीर आरोप लग रहा है। बसपा के नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने इस मामले में यूपी पुलिस पर जबरदस्त तंज किया है।

सोशल मीडिया एक्स पर इस मामले में बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपनी पोस्ट में आकाश आनंद ने लिखा-
यूपी में पुलिस अत्यंत सक्रिय है। इतनी सक्रिय है कि अमेठी में एक शिक्षक, उनकी पत्नी उनके दो बच्चों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। जानकारी में आया है कि मूलतः रायबरेली के रहने वाले शिक्षक सुनील की पत्नी ने पिछले महीने रायबरेली में sc/st act में मुकदमा दर्ज कराया था। अत्यंत सक्रिय पुलिस की जांच वहां भी जारी है। अत्यंत सक्रिय पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर कर भी देती है तो सुनील और उनके परिवार को कौन सा इंसाफ मिल जाएगा? ये कैसी कानून व्यवस्था है जहां सरेआम घर में घुसकर हत्याएं की जा रही हैं। यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है। बुलडोजर और एनकाउंटर राज से ना जनता सुरक्षित है ना अपराधियों में कानून का खौफ है। भाजपा की डबल इंजिन की सरकार कानून का राज स्थापित करने में फेल हो चुकी है। केवल बुलडोजर और एनकाउंटर की हवा हवाई नीति से नहीं बल्कि कानून द्वारा ही कानून का राज स्थापित हो सकता है जैसा की आदरणीय बहन जी ने अपनी चार बार की सरकारों में उत्तर प्रदेश में किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.