राजस्थान में बसपा का बड़ा दांव, यात्रा पर निकले आकाश आनंद

1216

चुप रहने से, ख़ामोश बैठे रहने से, सब कुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता… जब राजा निरंकुश हो जाये, जब ग़रीबों, वंचितों पर अत्याचार चरम पर हो, रोज़गार के मौक़े बढ़ने के बजाय कम हो गए हो… और राजा चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन ज़रूरी हो जाता है…

इस हुंकार के साथ बहुजन समाज पार्टी के नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आकाश आनंद ने राजस्थान में 16 अगस्त को 14 दिनों की लंबी यात्रा का ऐलान करते हुए धौलपुर से इसकी शुरूआत कर दी। बसपा ने इस यात्रा को ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ का नाम दिया है।

यह पूरी यात्रा साढ़े तीन हजार किलोमीटर की होगी, जो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरेगी। इसमें आकाश आनंद बसपा कार्यकर्ताओं के साथ चलेंगे। यात्रा के शुरुआत के समय बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता अशोक सिद्धार्थ और रामजी गौतम भी मौजूद थे। आकाश आनंद का कहना है कि वह राजस्थान की सोई सरकार को नींद से जगाने निकले हैं। इस दौरान उन्होंने समर्थकों से साथ आने का आवाह्न भी किया। यात्रा का समापन 29 अगस्त को जयपुर में बड़ी रैली के साथ होगा।

दरअसल राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सामने अशोक गहलोत से हिसाब भी चुकता करने की चुनौती होगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने छह विधानसभा सीटें जीती थीं और उसे चार प्रतिशत वोट मिले थे। लेकिन चुनाव बाद कांग्रेस पार्टी ने सभी को अपने में मिला लिया था। साफ है कि 2023 के चुनाव में आकाश आनंद उस अपमान और धोखे का बदला भी कांग्रेस पार्टी से जरूर लेना चाहेंगे। देखना यह होगा कि इस यात्रा में आकाश आनंद को समर्थकों का कितना समर्थन मिलता है। क्योंकि इस यात्रा के जरिये आकाश आनंद जिन समर्थकों को जगाने निकले हैं, उसे कितना जगा पाते हैं, वह प्रदेश के चुनाव में बसपा का भविष्य तय करेगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.