नई दिल्ली। 6 दिसंबर को भारत रत्न और संविधान के निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अम्बेडर का परिनिर्वाण दिवस देशभर में मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही राजधानी दिल्ली में तैयार अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर की पहली तस्वीर भी साझा की.
पीएम मोदी ने 20 अप्रैल 2015 को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का शिलान्यास किया था. अब यह सेंटर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. आज इस सेंटर का इनोग्रेशन किया जाएगा. केंद्र सरकार ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को बनाने के लिए जनवरी 2018 तक का समय लिया था लेकिन उससे पहले ही यह विशालकाय हैरीटेज तैयार हो गई. इस खूबसूरत सेंटर को बनाने में 31 माह और 17 दिन का समय लगा है और इसकी लागत 191 करोड़ है. 3.25 एकड़ में फैला यह सेंटर राजधानी दिल्ली के जनपथ एरिया में बनाया गया है, जिसमें एक लाईब्रेरी 3 मीटिंग्स हॉल और एग्जिबिशन हॉल भी है. इस सेंटर में करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस सेंटर में करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
“The great personality of Ambedkar is above Bharat Ratna. Dr Ambedkar, the great son of the universe, who is not only the Father of the Indian Constitution but also an architect of New India.”
(Badhan)
The great personality of “Ambedkar” is above Bharat Ratna. Dr Ambedkar the great son of the universe, who is not only the Father of the Indian Constitution, but also an architect of New India.
(By: Harbans Lal Badhan)