नई दिल्ली। अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे इकलौते अभिनेता हैं, जो अपनी उम्र को मात देकर लगातार आज भी फिल्मों में व्यस्त हैं. वह उतनी ही फिल्में कर रहे हैं जितनी आज के सुपरस्टार कर रहे हैं. इन दिनों वो ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन उनके कंधे का पुराना जख्म एक बार फिर से हरा हो जाने के कारण वह ‘असहनीय पीड़ा’ से गुजर रहे हैं.
यह जानकारी 75 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में दी है. उन्होंने कहा है कि एक फिल्म के सेट पर कुछ भारी वजन उठा लेने के बाद हाल ही में उनका पुराना जख्म फिर से उभर आए. बच्चन इस समय दवा ले रहे हैं और अपने जख्म पर बर्फ की सिकाई कर रहे हैं. 26 दिसंबर को अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान भी उनके हाथों पर बेल्ट लगा हुआ था.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।