नवादा। नवादा के अकबरपुर प्रखंड के राजादेवर गांव में खेत में जुताई के दौरान तथागत बुद्ध की प्राचीन मूर्ति मिली है. शुरुआत में ग्रामीणों ने उसे पत्थर का टुकड़ा समझ कर खेत में छोड़ दिया लेकिन बाद में उसकी धुलाई करने पर पता चला कि वह तथागत बुद्ध की मूर्ति है, तभी से ग्रामीण मूर्ति की पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं.
ग्रामीणों के अनुसार अनुल महतो के खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम चल रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर का फाड़ फंस गया और पता चला कि कोई पत्थर है, तो तभी उसे खेत के किनारे ही रख दिया. ग्रामीणों के अनुसार यह पहला मौका है जब इस प्रकार की कोई प्राचीन मूर्ति मिली है. फिलहाल ग्रामीण मूर्ति मिलने के बाद उसकी पूजा में लग गए हैं और सभी ग्रामीण मिलकर एक स्थान बना कर उसकी स्थापना करना चाहते है और खेत का मालिक जमीन भी देने को तैयार है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।