लंदन। मौजूदा चैंपियन एंडी मरे भले ही अच्छी फॉर्म में न हों, लेकिन विंबलडन में पहली बार शीर्ष वरीयता हासिल करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. पिछले सप्ताह क्वीन्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन से पहले दौर में पराजित होने वाले स्कॉटलैंड के इस स्टार को सेमीफाइनल तक शीर्ष चार में शामिल किसी अन्य खिलाड़ी का सामना नहीं करना होगा.
हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले एक अन्य खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाले रोजर फेडरर और फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल शीर्ष चार में शामिल हैं.
दो बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच और सात बार के विजेता फेडरर को विंबलडन के आयोजकों की पूरी तरह से विश्व रैंकिंग के आधार पर वरीयता तय नहीं करने की आदत का फायदा मिला है. जोकोविच विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं लेकिन उन्हें दूसरी वरीयता दी गयी है.
इसी तरह से स्विट्जरलैंड के फेडरर को तीसरी वरीयता मिली है जबकि उनकी विश्व रैंकिंग पांच है. नडाल को इससे नुकसान हुआ, वह विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन विंबलडन में उन्हें चौथा स्थान मिला है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।