वाराणसी। विधायक सेंगर से जुड़ा मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और नेता के गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया है. यह वीवीआईपी गुंडागर्दी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आई है. वीडियो में साफ है कि भाजपा के मंत्री ने न सिर्फ पुलिस वालों से गाली-गलौच की, बल्कि इस पर टोकने पर पुलिस चौकी फूंकवा देने की धमकी दे डाली.
यह मामला सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से जुड़ा हुआ है. अनिल राजभर के भाई धर्मेंद्र राजभर से जुड़ा वीडियो क्लिप हाल ही में वायरल हुआ है. घटना यहां के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी की है. धर्मेंद्र यहां दो पक्षों के विवाद में चौकी पर बैठाए गए शख्स को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे. चौकी प्रभारी से इसी बात को लेकर उनकी और उनके समर्थकों की बहस हो गई, जिसके बाद मंत्री समर्थक हंगामे पर उतर आए.
क्लिप में बीजेपी मंत्री के भाई पुलिस वालों के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे थे. यहां तक की वह उन्हें सबके सामने धमकी भी दे रहे थे कि वे पुलिस चौकी जला डालेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा नेताओं के इस तरह हंगामा काटने से भाजपा की काफी आलोचना हो रही है. एक के बाद एक मामले में भाजपा नेताओं का नाम आने से अब भाजपा समर्थक भी खुलकर पार्टी की आलोचना करने लगे हैं.
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।