दलित-आदिवासी छात्रों के लिए विदेश में पढ़ने का मौका, आवेदन प्रक्रिया चालू

197

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिपः सेकेंड राउण्ड के तहत गत 1 सितम्बर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 अक्टूबर 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि।

नई दिल्ली। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति के चलते अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति (National overseas scholarship) 2024 के लिए आवेदन का दूसरा राउंड 1 सितम्बर 2024 से शुरू हो चुका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है। आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से स्टूडेंट्स अमेरिका और ब्रिटेन में अपनी मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए फीस के साथ-साथ 14 लाख रुपये तक आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को कोर्स की फीस के अतिरिक्त 11 ले 14 लाख रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। यह आर्थिक सहायता वार्षिक गुजारा भत्ता, वार्षिक आकस्मिक निधि और अन्य खर्चों के लिए दी जाती है। इसके अतिरिक्त ट्यूशन फीस, आने-जाने का हवाई यात्रा किराया व मेडिकल बीमा आदि स्टूडेंट्स को दी जाती है।

दलित दस्तक को विभागीय सचिव योगेश तनेजा ने बताया कि नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम के तहत फर्स्ट राउंड में 15 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान कुल 125 स्कॉलरशिप के लिए पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे। ज्यादा छात्र-छात्राओं को स्कीम का लाभ प्राप्त हो सके। इसलिए दूसरे राउंड के तहत आवेदन मांगे गए है। आवेदक विभागीय वेबसाइट (nosmsje.gov.in) पर स्कीम की पूर्ण जानकारी व आवेदन प्रक्रिया जान सकते है।

कौन कर सकता है आवेदन?

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति 2024 अधिसूचना के मुताबिक कुल 125 छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में से 115 अनुसूचित जातियों, 6 डिनोटिफाईड, नोमैडिक और सेमी-नोमैडिक जनजातियों, 4 भूमिहीन कृषि श्रमिकों व परंपरागत कारीगर परिवारों से आने वाले छात्र-छात्राओं की दी जाती है।

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र या छात्रा को यूके या यूएस के ऐसे संस्थान में मास्टर्स या पीएचडी एडमिशन का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ होना चाहिए, जिन्हें क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में शीर्ष 500 में स्थान मिला है।

साथ ही, स्टूडेंट्स को क्वालिफाईंग एग्जाम को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। मास्टर्स डिग्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को बैचलर्स डिग्री तथा पीएचडी के लिए मास्टर्स डिग्री किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

कहां करें आवेदन?

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप-2024 के लिए आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को इस छात्रवृत्ति के लिए लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल, पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.