नई दिल्ली। भारत के जाने माने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफ़ा दे दिया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के अगले ही दिन यह खबर सामने आई है. ख़ास बात ये है कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा एक दिसंबर को दिया था, लेकिन इसकी जानकारी 11 दिसंबर को तब सार्वजनिक हुई जब उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है. सुरजीत भल्ला ने ट्वीट में कहा है कि, “मैंने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट टाइम सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.” भल्ला ने इस्तीफ़ा क्यों दिया है, इसको लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.
Read it also-उर्जित पटेल के इस्तीफा मोदी सरकार के लिए कितना बड़ा झटका

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।