अमेठी। राहुल गांधी के दो दिवसीय अमेठी दौरे से एक दिन पहले पीएम मोदी का एक विवादित पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में राहुल गाँधी को ‘भगवान राम’ और पीएम मोदी को ‘रावण’ दिखाया गया है. यह पोस्टर राहुल गाँधी के दौरे से ठीक पहले गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ दिखाई दिया.
इस पोस्टर में राहुल गांधी हाथों में तीर-कमान लिए पीएम मोदी पर निशाना साधे खड़े हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी को दस सिर वाला रावण बनाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘’राहुल के रूप में भगवान राम का अवतार. 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)’’. अपने अध्यक्ष के दौरे से अति उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ता इस तरह के पोस्टर लगाकर राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं.
जिले के कांग्रेसी दौरे को विराट बनाने में लगे हुए हैं. वहां वे एक रोड शो भी करने वाले हैं. उनका क़ाफ़िला शहर में सात प्रमुख जगहों पर रुकेगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि अमेठी से पहले राहुल गांधी रायबरेली भी जाएंगे. अपनी मां सोनिया गांधी के इस संसदीय क्षेत्र में वे कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. यहां वे सालोन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पोस्टर अभय शुक्ला नामक एक स्थानीय निवासी ने लगाया है.
शुक्ला का कहना है कि ‘पीएम ने हम लोगों से विदेश में जमा काले धन को वापस लाने का वादा किया था जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने किए सारे वादे झूठे साबित हुए। हमें भरोसा है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वे सभी वादे पूरे करेंगे’.
गन्धर्व गुलाटी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।