पटना। यूं तो आरक्षण विरोधियों द्वारा आयोजित बंद फेल साबित हुआ है लेकिन इसका असर बिहार में ज्यादा देखा गया. इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों से प्रदर्शन की खबर है. बंद के दौरान आरक्षण विरोधियों ने ओबीसी मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को भी नहीं बख्शा. बिहार के हाजीपुर में आरक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने केन्दीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को साथ बद्सलूकी की. केन्द्रीय मंत्री चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में होने वाले शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे तभी उनके साथ ये घटना हुई.
कुशवाहा बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. अभी बिहार पिछले दिनों हुई साप्रंदायिक हिंसा से उबरा भी नहीं था कि दलितों के भारत बंद के विरोध में बिहार की सड़कों पर आरक्षण विरोधियों ने एक और हिंसा भड़का दी. नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप आरक्षण के खिलाफ नारे लगा रहे युवाओं ने 84 आरा बक्सर मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम कर विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित युवा आरक्षण मुक्त भारत बनाने के लिए जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
लेखक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं। इनकी दिलचस्पी खासकर ग्राउंड रिपोर्ट और वंचित-शोषित समाज से जुड़े मुद्दों में है। दलित दस्तक की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं।