गुंटूर। नेशनल रिकॉर्ड धारक अनु रानी ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को महिलाओं के भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीता. अनु रानी ने 54.29 मी. तक भाला फेंका. हरियाणा की पूनम रानी (51.14 मी.) ने दूसरा और कर्नाटक की रश्मि शेट्टी (47.76 मी.) ने तीसरा स्थान हासिल किया.
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में चिंता यादव ने पहला स्थान हासिल किया. चिंता ने 10:10.22 से. का अपना सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज कराया. उत्तर प्रदेश की विजया लक्ष्मी (10:41.41 से.) दूसरे और महाराष्ट्र की वर्षा भवारी (10:48.37 से.) तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में तीनों पदक हरियाणा के एथलीटों ने जीते. जयवीर (8:53.04 से.) ने स्वर्ण, नवीन (8:57.23 से.) ने रजत और कर्मवीर (8:59.12 से.) ने कांस्य पदक जीता.
सौम्या बी ने महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक का स्वर्ण जीता. सौम्या ने एक घंटा, 42:23.68 से. का समय निकाला. पंजाब की करमजीत कौर (एक घंटा, 44:47.69 से.) ने रजत, जबकि उत्तर प्रदेश की प्रियंका (एक घंटा, 45:44.28 से.) ने कांस्य जीता. केरल की एनवी शीना (12.78 मी.) ने महिलाओं की टिपल जंप का स्वर्ण जीता. रजत कर्नाटक की जायलिन एम लोबो (12.52 मी.) और कांस्य पदक आंध्र प्रदेश की जी कर्तिका (12.51 मी.) ने हासिल किया.
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।