गुंटूर। नेशनल रिकॉर्ड धारक अनु रानी ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को महिलाओं के भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीता. अनु रानी ने 54.29 मी. तक भाला फेंका. हरियाणा की पूनम रानी (51.14 मी.) ने दूसरा और कर्नाटक की रश्मि शेट्टी (47.76 मी.) ने तीसरा स्थान हासिल किया.
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में चिंता यादव ने पहला स्थान हासिल किया. चिंता ने 10:10.22 से. का अपना सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज कराया. उत्तर प्रदेश की विजया लक्ष्मी (10:41.41 से.) दूसरे और महाराष्ट्र की वर्षा भवारी (10:48.37 से.) तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में तीनों पदक हरियाणा के एथलीटों ने जीते. जयवीर (8:53.04 से.) ने स्वर्ण, नवीन (8:57.23 से.) ने रजत और कर्मवीर (8:59.12 से.) ने कांस्य पदक जीता.
सौम्या बी ने महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक का स्वर्ण जीता. सौम्या ने एक घंटा, 42:23.68 से. का समय निकाला. पंजाब की करमजीत कौर (एक घंटा, 44:47.69 से.) ने रजत, जबकि उत्तर प्रदेश की प्रियंका (एक घंटा, 45:44.28 से.) ने कांस्य जीता. केरल की एनवी शीना (12.78 मी.) ने महिलाओं की टिपल जंप का स्वर्ण जीता. रजत कर्नाटक की जायलिन एम लोबो (12.52 मी.) और कांस्य पदक आंध्र प्रदेश की जी कर्तिका (12.51 मी.) ने हासिल किया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।