नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में आजादी के नारे लगाने वाले कश्मीरी युवाओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर के जो युवा कश्मीर की आजादी के नारे लगते हैं उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला. उनके मुताबिक कश्मीरी युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि उन्हें ‘आजादी’ कभी नहीं मिलेगी और वे सेना से नहीं लड़ सकते.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बिपिन रावत ने कश्मीरी युवाओं के आतंक की राह पर चलने को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग युवाओं को बताते हैं कि ऐसा करके उन्हें आजादी मिल जाएगी वे उन्हें बहका रहे हैं. सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘मैं कश्मीरी युवाओं से कहना चाहता हूं कि उन्हें जो आजादी चाहिए वह संभव नहीं है. ऐसा नहीं होगा. आप हथियार क्यों उठा रहे हैं? हम उनसे हमेशा लड़ते रहेंगे जिन्हें (भारत से) आजादी चाहिए और जो अलग होना चाहते हैं.’
जनरल बिपिन रावत ने यह भी कहा कि वे इस बात को ज्यादा महत्व नहीं देते कि सेना द्वारा कितने आतंकी मार गिराए गए. उन्होंने कहा, ‘मैं आंकड़ों के खेल में नहीं उलझता. मुझे पता है कि आतंक का भी एक चक्र है और नए आतंकियों की भी भर्ती का काम चल ही रहा है. मैं सिर्फ लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं. सेना से लड़कर तो आप कभी भी जीत नहीं सकते.’
सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आतंकी बने युवाओं की मौत से वे बेचैन होते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें किसी को मारकर खुशी नहीं मिलती है. आप आर्मी के साथ संघर्ष करेंगे तो सुरक्षा बल भी बदले में वार करेंगे. सुरक्षा बल बंदूक उठाने वाले लड़ाकों की तरह क्रूर नहीं हैं. आप सीरिया और पाकिस्तान के हालात देखिए… मानता हूं कि युवाओं में गुस्सा है, लेकिन सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकना कोई रास्ता नहीं है…’
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में वर्दी पहनकर भीख मांगना चाहता है एक पुलिसकर्मी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।