नई दिल्ली। सेना के निशानेबाज सुशील घाले ने कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैम्पियनशिप (केएसएस) के तीसरे दिन शनिवार को 50 मीटर राइफल प्रोन कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीता. सुशील ने शनिवार को डाक्टक कर्णी सिंह शूटिंग रेज में फाइनल में रेलवे के युवा खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले को मात दी. सुशील ने फाइनल में 251.8 का स्कोर किया, जबकि स्वप्निल 247.4 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर रहे. अन्य अनुभवी और ओलंपियन संजीव राजपूत ने 226.3 का स्कोर करके कांस्य पदक जीता. इससे पहले दूसरे दिन हरियाणा के युवा पिस्टल निशानेबाज अनीश ने पुरुषों और जूनियर वर्ग पुरुषों की 25 मीटर स्पर्धा में रैपिड फायर पिस्टल में दोहरी जीत हासिल की.
पुरुष फाइनल में अनीश ने ओलिंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार को 31-30 से हराया. सेना के ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह 23 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 10 मीटर एयर राइफल का खिताब नौसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतीक बोस ने जीता.
बता दें की केएसएस मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप का समापन एक अगस्त को होगा, जिसके बाद राइफल और पिस्टल निशानेबाज साल की तीसरी और चौथी चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इससे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाली राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन करने में मदद मिलेगी. राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया में होगी जिसके लिए सुशील घाले का नाम पक्का माना जा रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।