नई दिल्ली। डोप टेस्ट में फेल होने से कई एथलेटिक्स अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं ताजा मामला एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की दिग्गज गोला फेंक एथलीट मनप्रीत कौर का है जो डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा किए गए डोप टेस्ट में मनप्रीत को प्रतिबंधित शक्तिवर्धक डाइमेथिलबुटाइलामाइन के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. ये टेस्ट नाडा द्वारा पटियाला में 1-4 जून तक आयोजित हुए फेडरेशन कप के दौरान किया गया था.
देश की दिग्गज एथलीटों में शामिल मनप्रीत ने अगले महीने लंदन में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लए क्वॉलिफाई किया है. मनप्रीत को जिस उत्तेजक पदार्थ के टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है, वह वर्ल्ड एंटी डोपिंग एंजेसी (वाडा) के तहत अनिर्दिष्ट श्रेणी में आता है, इसलिए मनप्रीत अगले महीने में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले पाएंगी.
हालांक मनप्रीत को नाडा के सामने सुनवाई के लिए हाजिर होना होगा और वहां खुद को निर्दोष न साबित कर पाने की स्थिति में मनप्रीत द्वारा 6-9 जुलाई तक आयोजित हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान जीता गया गोल्ड मेडल छीना जा सकता है जिसके बाद उनका भविष्य खतरे में आ गया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।