एशियन गेम्स : भारत को मिला तीसरा गोल्ड मैडल,16 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने साधा सोने पर निशाना

नई दिल्ली। एशियाई खेलों में मंगलवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आई. एशियाई खेलों में भारत की झोली में शूटर सौरभ चौधरी ने भारत को गोल्ड पदक दिलवाया. देश के लिए गोल्ड जीतने वाले सौरभ सिर्फ 16 साल के हैं.सौरभ मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले हैं.

जीतू राय की जगह सौरभ को एशियाई खेलों में भेजा गया है. 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. भारत के एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी क्वालीफाई कर लिया है. वह 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे.अभिषेक वर्मा को ब्रांज मैडल मिला.

सौरभ ने क्वालिफिकेशन के दौरान 99, 99, 93, 98, 98, 99 के शॉट्स जमाते हुए 586 का स्कोर किया. उन्होंने तीन बार 99 का स्कोर किया और कोरिया के जिन जिंगोह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 584 का स्कोर किया.

सौरभ ने इस साल की शुरुआत में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने जर्मनी के सुस में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल में 243.7 का स्कोर किया था, जो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

इसके पहले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता है. सौरभ चौधरी को सरकार ने 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़े-पोखरण में एक और कामयाबी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.